A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid-19: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में संक्रमण का पहला मामला आया सामने

Covid-19: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में संक्रमण का पहला मामला आया सामने

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल और स्पीति में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सोमवार को सामने आया है। बिहार निवासी एक श्रमिक (25) में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

<p>Covid-19: हिमाचल प्रदेश के...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Covid-19: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में संक्रमण का पहला मामला आया सामने 

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल और स्पीति में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सोमवार को सामने आया है। बिहार निवासी एक श्रमिक (25) में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए काम करने वाले श्रमिक को केलांग क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 918 हो गई।

अधिकारियों के अनुसार राज्य में 379 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 518 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 11 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में हमीरपुर में सबसे ज्यादा 117 लोगों का इलाज चल रहा है।

इसके अलावा कांगड़ा में 115, सोलन में 45, उना में 31, शिमला में 20, बिलासपुर में 16, सिरमौर में 14, चम्बा में नौ, मंडी और किन्नौर में पांच-पांच तथा लाहौल-स्पीति और कुल्लू में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है।

Latest India News