मुंबई: दक्षिण मुंबई के पॉश मालाबार हिल इलाके में बुधवार शाम को 15 मंजिला एक इमारत में आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालातों को काबू करने का काम शुरू कर दिया। घंटों की मेहनत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। इमारत से करीब 17-18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि मशहूर हैंगिंग गार्डन के नजदीक स्थित पालमा बिल्डिंग में बुधवार शाम सात बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि तत्काल आग बुझाने वाले आठ वाहन घटना स्थल पर रवाना किए गए। जिसके बाद घंटों आग को कोबू में करने की कोशिश की गई।
फिलहाल, आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। मुंबई दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिर ने कहा कि "करीब 17-18 लोगों को इमारत से बाहर सुरक्षित निकाला गया है।"
Latest India News