A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग में गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग में गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शनिवार को एक गोदाम में आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को शाम चार बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद दमकल की गाड़ियां भेजी गईं।

Delhi fire- India TV Hindi Image Source : INDIA TV राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के एक गोदाम में लगी आग

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शनिवार को चिकनाई तेल की एक गोदाम में आग लग जाने से एक अकाउंटेंट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को शाम चार बजकर 57 मिनट पर टीपीटी सेंटर में आग लग जाने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 22 गाड़ियां भेजी गईं।

पुलिस ने बताया कि किरारी के प्रेम नगर के रोमित कुमार की मौके पर मौत हो गई। वह तेल गोदाम में अकाउंटेंट थे। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के बाद इमारत की पहली मंजिल से कुमार का जला हुआ शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इस इमारत का इस्तेमाल चिकनाई तेल रखने के लिए हो रहा था और अभी आग लगने के पीछे की जानकारी नहीं मिली है। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

 

Latest India News