A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में 10 मंजिला रिहाइशी इमारत में आग लगी, 110 लोगों को बचाया गया

दिल्ली में 10 मंजिला रिहाइशी इमारत में आग लगी, 110 लोगों को बचाया गया

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में 10 मंजिला इमारत में आग लग गई।

<p>Delhi Fire</p>- India TV Hindi Delhi Fire

नयी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में 10 मंजिला इमारत में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि बुधवार की रात लगी इस आग से करीब 100 निवासियों को सुरक्षित बचा लिया गया और कोई घायल नहीं हुआ। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा कि कुछ निवासियों ने सांस लेने में हल्की घुटन होने की शिकायत की, लेकिन चिकित्सकीय मदद की जरूरत नहीं पड़ी। 

अधिकारी ने कहा कि आग बुधवार की रात एक बजे अपार्टमेंट के पांचवे तल पर लगी और अन्य तलों पर फैल गई। अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया। अधिकारी ने कहा कि फर्नीचर और घर के अन्य सामानों को नुकसान पहुंचा है। आग के कारणों को पता लगाया जा रहा है।

Latest India News