अहमदाबाद। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) के अहमदाबाद कार्यालय में शुक्रवार दोपहर को आग लगी थी, आग पर काबू करने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां पहुंचीं लेकिन इस्तेमाल एक ही गाड़ी का हो पाया। आग से किसी तरह का जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
अधिकारी ने कहा कि इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) के भंडारगृह में यह आग लगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम. एफ. दस्तूर ने कहा कि आग पर एक घंटे के अंदर काबू पा लिया गया। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं लेकिन सिर्फ एक का ही इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आग एसएसी परिसर के भंडारगृह में शुक्रवार सुबह लगी। इस घटना में सिर्फ कुछ पुरानी किताबें जली हैं। आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया।’
Latest India News