A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चारबाग होटल आग हादसा: होटल के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

चारबाग होटल आग हादसा: होटल के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊ के चारबाग इलाके में रेलवे स्टेशन के पास बीते मंगलवार दो होटलों में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 5 अन्य जख्मी हो गये। पुलिस ने विराट इंटरनेशनल होटल के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है।

<p>FIR registered against owners workers of MSJ...- India TV Hindi FIR registered against owners workers of MSJ International Virat Hotels

लखनऊ: लखनऊ के चारबाग इलाके में रेलवे स्टेशन के पास बीते मंगलवार दो होटलों में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 5 अन्य जख्मी हो गये। पुलिस ने विराट इंटरनेशनल होटल के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने का एलान किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने यहां बताया कि नाका थाना क्षेत्र के चारबाग-दूधमंडी मार्ग पर स्थित एस.एस.जे. इंटरनेशनल में सुबह संदिग्ध रूप से शार्टसर्किट से आग लग गयी। आग बगल के होटल विराट में भी फैल गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके होटल में फंसे करीब 55 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद दोनों होटलों में लगी आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कुल पांच लोगों की झुलसने या दम घुटने से मौत हो गयी। उनमें से प्रियांश शर्मा (40) और मेहर (डेढ़ साल) की शिनाख्त हो सकी है। बाकी तीन की पहचान की कोशिश की जा रही है। हादसे में चार अन्य लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि होटल विराट का नक्शा सम्बद्ध प्राधिकरण से पास नहीं था। वहीं, दूसरे होटल का नक्शा पास था और उसके पास अग्निशमन विभाग से जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी था, मगर आग लगने के बाद अग्निशमन उपकरण चलाने वाले तथा होटल के जिम्मेदार लोग भाग गये, जिसकी वजह से आग बुझाने का काम तत्काल नहीं हो सका।

उन्होंने बताया कि इस मामले में विराट होटल के मालिक अर्पित जायसवाल और एस.एस.जे. इंटरनेशनल होटल के मालिक सुरेन्द्र जायसवाल के खिलाफ संबद्ध धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को सौंप दी गयी है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजन को पांच-पांच लाख रूपया तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

Latest India News