JNU हिंसा से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस ने जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष और 20 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने ये एफआईआर 4 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह करने को लेकर की गई शिकायत के आधार पर 5 जनवरी को दर्ज की है। पुलिस ने ये एफआईआर जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर दर्ज की है। बता दें कि 5 जनवरी को जो JNU में हिंसा हुई उसमें आइशी घोष घायल हो गई थीं। आइशी ने इस हिंसा के लिए एबीवीपी पर आरोप लगाया था।
बता दें कि JNU मामले में अब तक 4 FIR दर्ज की गई हैं। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को नकाबपोश हमलावरों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़, मारपीट के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आज भी देश की कई यूनिवर्सिटियों में छात्र हिंसा को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं।
FIR
Latest India News