पोकरण (राजस्थान): जैसलमेर जिले के पोकरण में पुलिस ने तबलीगी जमात के पश्चिमी राजस्थान के मुख्य पदाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि लॉकडाउन की अनदेखी कर इसके सामान्य जन के सम्पर्क में आने के कारण कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा बढ़ गया है। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।
तब्लीगी जमात का पश्चिमी राजस्थान का पदाधिकारी यह मौलवी जमात से संपर्क में आने के बाद घुमा है। इस पर पोकरण के कई इलाकों में संक्रमण फ़ैलाने का आरोप है।
बता दें कि गुरुवार को पोकरण में कुल 13 कोरोना के नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसको मिलाकर अब तक पिछले 3 दिन में ही सरहदी जैसलमेर जिले के इस कस्बे में 27 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है। इसके बाद प्रशासन ने आसपास के कई गांवों को पूरी तरह सील कर दिया है।
Latest India News