आज से रोजमर्रा की जिंदगी में आएंगे कई बदलाव, कुछ देंगे राहत तो कुछ करेंगी जेब ढीली
नई दिल्ली: आज से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है और आज से ही लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करने वाले नए नियम लागू हो जाएंगे। कुछ बदलाव राहत देने वाले हैं
नई दिल्ली: आज से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है और आज से ही लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करने वाले नए नियम लागू हो जाएंगे। कुछ बदलाव राहत देने वाले हैं तो कुछ जेब ढीली करने वाले।
आज से बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स लागू हो जाएगा जिससे एक साथ कई सेक्टर्स में महंगाई का असर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ सरकारी फैसलों से जनता को राहत भी मिलेगी।
सर्विस टैक्स बढ़ने से सब महंगा
आज से सर्विस टैक्स 12.36 प्रतिशत की जगह 14 प्रतिशत के हिसाब से लगेगा जिससे रेस्टोरेंट में खाना, घूमना, होटल में ठहरना, मोबाइल बिल, हवाई यात्रा, बिलो का भुगतान केबल और डीटीएच, सुविधाएं कुरियर सेवा, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़ी सेवाएं और ब्यूटी पार्लर जाना सब महंगा हो जाएगा।
120 दिन पहले रिजर्वेशन
आज से रेल यात्रा मे कई बदलाव हो रहे हैं। अब 60 दिन की जगह यात्री 120 दिन पहले रिजर्वेशन करा सकेंगे। इसके अलावा आज से प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए आपको दोगुना पैसा देना पड़ेगा। प्लेटफॉर्म टिकट आज से 5 रुपये के बजाय 10 रुपए का मिलेगा।
मुंबई में बेस्ट बस का किराया बढ़ा
मुंबई के लोगों को आज से बेस्ट बसों में सफर करने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। एसी बस में सफर के लिए अब लोगों को 5 रुपए ज्यादा देने होंगे जबकि दूसरी बसों में एक रूपया ज्यादा किराया लगेगा।
खाते में आएगा सब्सिडी का पैसा
आज से सिलेंडर सब्सिडी का पैसा सीधे आपके खाते में आएगा। अगर आप इस योजना से नहीं जुड़े हैं तो आज से आपको बिना सब्सिडी वाला महंगा सिलेंडर खरीदना होगा।
खाते में रखना होगा मिनिमम बैलेंस
आज से अपने खाते में निर्धारित मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
1 रुपए का नोट
आज से सरकार फिर एक रुपए का नोट लांच करेगी। गुलाबी रंग के इस नोट की छपाई बीस साल पहले बंद कर दी गई थी।
फल-सब्जी-टीवी-मोबाइल आज से सस्ते
पैकेटबंद फल, सब्जियां आज से सस्ती हो जाएंगी। इसके अलावा मोबाइल फोन, एलईडी-एलसीडी पैनल, एलईडी लाइट और लैंप भी उत्पाद शुल्क में कटौती से सस्ते हो जाएंगे। इलाज में इस्तेमाल होने वाला पेसमेकर भी सस्ता होगा इसके अलावा एम्बुलेंस सेवाओं के दाम भी कम होंगे।