A
Hindi News भारत राष्ट्रीय GST काउंसिल बैठक: 29 वस्तुएं GST से बाहर की गई, 49 चीजें हुई सस्ती, पेट्रोल पर फैसला अगली बैठक में

GST काउंसिल बैठक: 29 वस्तुएं GST से बाहर की गई, 49 चीजें हुई सस्ती, पेट्रोल पर फैसला अगली बैठक में

अरुण जेटली ने बताया कि रिटर्न फाइल करना अब और आसान किया जाएगा। जेटली ने बताया कि 29 हस्तशिल्प वस्तुएं GST से बाहर की गई है।

arun jaitley- India TV Hindi arun jaitley

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि रिटर्न फाइल करना अब और आसान किया जाएगा। जेटली ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में 29 हस्तशिल्प वस्तुएं GST से बाहर की गई है और 49 वस्तुओं पर टैक्स घटाया गया। बता दें कि जीएसटी काउंसिल की यह 25 वीं मीटिंग थी, जो नई दिल्ली में हुई। इस मीटिंग के एजेंडे में 80 प्रोडक्ट पर जीएसटी रेट में कमी का मुद्दा शामिल था।

वित्त मंत्री जेटली ने कहा-

  • 29 हस्तशिल्प वस्तुएं GST से बाहर की गई
  • 49 वस्तुओं पर टैक्स घटाया गया
  • एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच वस्तुओं या माल की आवाजाही के लिए ई-वे बिल की अनिवार्यता का प्रावधान एक फरवरी से लागू होगा
  • 15 राज्य अपनी सीमा के अंदर ई-वे बिल को लागू करेंगे
  • रिटर्न फाइल करना और आसान किया जाएगा
  • जीएसटी परिषद ने जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल करने पर विचार किया
  • जीएसटी परिषद की अगली बैठक में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल करने की मंजूरी दी जाएगी
  • जीएसटी परिषद की अगली बैठक में संभवत: पेट्रोलियम और अन्य छूट वाले उत्पादों को जीएसटी के तहत लाने पर विचार किया जाएगा

Latest India News