पणजी: जहां मीडिया की खबरों में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को अकसर स्कूटर पर यात्रा करने वाले नेता के तौर पर पेश किया जाता रहा है, पर्रिकर ने कहा कि वह हादसे की आशंका को देखते हुए अब स्कूटर नहीं चलाते।
उन्होंने कल कानाकोना में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं स्कूटर पर सफर करता हूं। मैं उनसे कहता हूं कि अब नहीं करता। मेरे दिमाग में काम को लेकर सोच चलती रहती है और स्कूटर चलाते समय अगर मेरा दिमाग कहीं और है तो फिर मैं किसी हादसे का शिकार हो सकता हूं।’’
पर्रिकर ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि वह अब स्कूटर नहीं चलाते और ना ही उसपर किसी के साथ बैठते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गोवा की सड़कों पर हादसे कम करने के लिए विभिन्न उपाय करेगी।
पूर्व में मीडिया की खबरों में अकसर कहा गया है कि पर्रिकर पणजी में स्थानीय बाजारों से खरीदारी आदि के लिए स्कूटर पर जाते हैं।
Latest India News