नई दिल्ली: दिल्ली के बॉर्डर पर जारी किसान के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि किसान नेताओं को तीनों कानूनों पर चर्चा करनी चाहिए, हमारे कृषि मंत्री इसके लिए तैयार हैं। गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि कुछ तत्व ऐसे हैं जो इस आंदोलन का फायदा लेकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, मज़दूर, किसान के हितों के लिए समर्पित है, जो भी नए सुझाव वो (किसान) देंगे उसे स्वीकारने के लिए तैयार है। हमारी सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीतिक नेताओं का राजनीति करने का अधिकार है लेकिन जो सही बात है वो हमें राजनीतिक पार्टियां बताएं, किसान संगठन या किसान बताएं.. हम वो बदलाव करने के लिए तैयार हैं। इस विषय को सब राजनीति से दूर रखेंगे तो किसानों की भलाई होगी।
वहीं अन्ना हजारे के किसान आंदोलन से जुड़ने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि अन्ना हज़ारे जुडेंगे, क्योंकि हमने किसानों का कोई अहित नहीं किया।
Latest India News