A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में गन्‍ना किसानों का रेल रोको आंदोलन, 35 ट्रेनें रद्द 16 के मार्ग बदले

पंजाब में गन्‍ना किसानों का रेल रोको आंदोलन, 35 ट्रेनें रद्द 16 के मार्ग बदले

पंजाब में दसुआ के पास किसानों के प्रदर्शन से रेल परिवहन चरमरा गया है। किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से 35 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है।

<p>किसान आंदोलन</p>- India TV Hindi Image Source : PTI किसान आंदोलन

पंजाब में दसुआ के पास किसानों के प्रदर्शन से रेल परिवहन चरमरा गया है। किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से 35 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है और अन्य ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। किसानों ने सरकार द्वारा गन्ने का बकाया न चुकाने के विरोध में रेल की पटरियों को बाधित किया है। 

रेल मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आंदोलन दोपहर सवा 12 बजे शुरू हुआ था और अब भी जारी है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि दसुआ और खुदा कुराला स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग ए-82 पर करीब 250 प्रदर्शनकारी अचानक से जमा हो गए और पटरियों पर बैठ गए। इससे रेल यातायात बाधित हुआ। 

उन्होंने कहा कि इस वजह से करीब 35 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 16 का मार्ग बदला गया तथा 20 ट्रेनों को निर्धारित गंतव्य से पहले ही खत्म कर दिया गया।

Latest India News