A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र में स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर ‘‘झूठा प्रचार’’ किया जा रहा है: तावडे

महाराष्ट्र में स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर ‘‘झूठा प्रचार’’ किया जा रहा है: तावडे

सरकार ने कुछ महीने पहले खराब शिक्षा मानकों और छात्रों की संख्या घटने के कारण 1,300 जिला परिषद संचालित स्कूलों को बंद किए जाने का निर्णय लिया था...

<p>vinod tawde</p>- India TV Hindi vinod tawde

ठाणे: महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने आज कहा कि छात्रों की संख्या कम होने की वजह से राज्य में 1,300 स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर‘‘ झूठा प्रचार’’ किया जा रहा है। सरकार ने कुछ महीने पहले खराब शिक्षा मानकों और छात्रों की संख्या घटने के कारण 1,300 जिला परिषद संचालित स्कूलों को बंद किए जाने का निर्णय लिया था।

इस निर्णय का बचाव करते हुए तावडे ने कहा कि इन स्कूलों में से कुछ में केवल दो ही छात्र थे और सरकार के लिए इन स्कूलों को चलाया जाना व्यवहार्य नहीं था। तावडे ने यहां पत्रकारों से कहा कि कुछ राजनीतिक नेता इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

दिल्ली में सीबीएसई और राज्य में एचएससी तथा एसएससी के प्रश्न पत्र लीक होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना को रोकने के लिए कदम उठाएगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्तरों पर मराठी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest India News