देहरादून: मुजफ्फरनगर से आई रूबी नाम की एक महिला खुद को ट्रेनी आईएएस बताकर 7 महीने से मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में रह रही थी। जब वह लड़की 27 मार्च को अचानक यहां से चली गई तब सुरक्षा अधिकारियों को उसके नकली होने का एहसास हुआ है।
रूबी चौधरी यहां सिंतबर 2014 से मार्च की 27 तक थी इसी दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने यहां का दौरा किया, गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी इस संस्थान में पहुंचे लेकिन रूबी चौधरी के फर्जी होने का पता किसी को नहीं चला।
रूबी यहां एक गार्ड के रूम में रहती थी। खबर है कि रूबी के फरार होने के बाद अब वो गार्ड भी लापता है।
लेकिन फिर भी रूबी खुद को आईएएस बताकर बडे़ आराम से यहां रह रही थी। वो यहां के लोगों को अपनी पहचान कभी एसडीएम के तौर पर देती थी तो कभी खुद को लाइब्रेरियन बताती थी लेकिन फिर भी किसी को उस पर शक नहीं हुआ।
ये प्रशिक्षण संस्थान हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहता है यही वजह है कि यहां पहुंचने के लिए हर किसी को कई सुरक्षा जांच से गुज़रना पड़ता है।
इस मामले के सामने आने के बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
Latest India News