नई दिल्ली: आबकारी विभाग के एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शराब बेचने का विज्ञापन कर लोगों के साथ ठगी कर रहे है। इस मामले में उन्होनें मामला दर्ज किया है। ठगों द्वारा लोंगों से पैसा ठगने के लिए कई वेबसाइट चलाई जा रही है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए साइबर सेल दिल्ली पुलिस को ऑनलाइन शिकायत की गई है। इसके अलावा लोगों को शराब बेचने के नाम पर ठगने के लिए फेसबुक और व्हाट्स एप का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अब इसपर आवश्यक कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच और साइबर सेल दिल्ली पुलिस को भी शिकायत दी गई।
Latest India News