A
Hindi News भारत राष्ट्रीय फेसबुक में फिर चूक, 68 लाख यूजर्स की निजी तस्‍वीरेें शेयर होने का खतरा, कंपनी ने मांगी माफी

फेसबुक में फिर चूक, 68 लाख यूजर्स की निजी तस्‍वीरेें शेयर होने का खतरा, कंपनी ने मांगी माफी

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक बार फिर लोगों के निजी डेटा से छेड़छाड़ को लेकर विवादों में है।

<p>facebook</p>- India TV Hindi Image Source : PIXABAY/LOBOSTUDIOHAMBURG facebook

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक बार फिर लोगों के निजी डेटा से छेड़छाड़ को लेकर विवादों में है। फेसबुक ने उस बग के लिये माफी मांगी है जिससे उपभोक्ताओं की ऐसी तस्वीरें भी सामने आ सकती थीं जिन्हें उन्होंने कभी साझा नहीं किया। इस बग से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन्स के जरिए 12 दिन के भीतर 68 लाख लोगों के अकाउंट प्रभावित हुए हैं। 

फेसबुक का कहना है कि थर्ड पार्टी एप को उपभोक्ताओं के फोटो तक पहुंचने की अनुमति देने के दौरान यह चूक 13 सितंबर से 25 सितंबर के बीच हुई होगी। अभियांत्रिकी निदेशक टॉमर बार ने एक संदेश में डेवेलपर्स से कहा, "जब कोई व्यक्ति फेसबुक पर अपने फोटो तक पहुंच के लिये किसी एप को अनुमति देता है तो हम अक्सर ऐसे एप्स को लोगों द्वारा उनकी टाइमलाइन पर साझा किये गए फोटो तक पहुंचने की अनुमति दे देते हैं।" 

उन्होंने कहा, "इस केस में बग ने डेवेलपर्स को ऐसे फोटो तक पहुंचने की अनुमति दे दी थी जिन्हें लोगों ने मार्केट प्लेस या फेसबुक स्टोरीज पर साझा किया था।"

Latest India News