A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारत रत्न से सम्मानित, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भी सम्मान

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारत रत्न से सम्मानित, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भी सम्मान

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न दिया गया।

<p>पूर्व राष्ट्रपति...- India TV Hindi Image Source : PTI पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारत रत्न से सम्मानित

नई दिल्ली। गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 83 साल के प्रणब मुखर्जी साल 2012 से साल 2017 तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। अपने पांच दशक लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को बाखूबी  अंजाम दिया।

प्रणब मुखर्जी कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वो इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकारों का हिस्सा थे। उनके अलावा स्वर्गीय असमिया गायक भूपेन हजारिका और दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

Latest India News