A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार में उमस, हल्की बारिश की संभावना

बिहार में उमस, हल्की बारिश की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, मंगलवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस, गया का 26.8 डिग्री तथा पूर्णिया का 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, एक दिन पहले पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, गया का 34.6 ड

Bihar-Rain- India TV Hindi Bihar-Rain

पटना: बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ है तथा तेज धूप निकली हुई है। इस बीच, उमस भरी गर्मी जारी है। पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे के दौरान मौसम विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है। ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, मंगलवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस, गया का 26.8 डिग्री तथा पूर्णिया का 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, एक दिन पहले पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, गया का 34.6 डिग्री तथा पूर्णिया का 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पिछले 24 घंटे के दौरान गया में 7.70 मिलीमीटर और पूर्णिया में 2.90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

वहीं शुक्रवार को पटना में भारी बारिश के मद्देनजर सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद कर दिए गए थे। भारी बारिश से निचले इलाकों और सड़कों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई। एक अधिकारी ने बताया, "पटना के जिला मजिस्ट्रेट संजय अग्रवाल ने गुरुवार रात से जारी भारी बारिश के कारण चार अगस्त को सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए।" पिछले 12 घंटों से जारी बारिश के कारण कई विद्यालय परिसरों में पानी भर गया। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के कारण पटना में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों को गलियों व सड़कों पर जल भराव का सामना करना पड़ रहा है। कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पटलीपुत्र कॉलोनी, किदवईपुरी और कदमकुआं जैसे पॉश इलाकों में जलभराव ने पटना नगर निगम के उन दावों की पोल खुल गई कि उसने हालात से निपटने के लिए सभी कदम उठाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पटना में शुक्रवार सुबह तक 106 मिलीमीटर बारिश हुई।

Latest India News