नई दिल्ली। राफेल विमान को लेकर बुधवार को संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के बाद अब संसद के बाहर भी एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि मूर्ख व्यक्ति भी हथियार से लैस विमान और बिना हथियार के विमान की तुलना नहीं करेगा। उन्होंने लिखा ‘वह कितना जानता है? और कब जानेगा?’ वित्त मंत्री ने अपने ट्विटर हेंडल पर यह टिप्पणी है।
वित्त मंत्री ने लिखा कि UPA सरकार के दौरान भी विमान खरीद के लिए जो ऑफर दिया गया था वह 2 अलग-अलग प्राइस पर था, पहला ऑफर बिना हथियार वाले विमान का था जो सिर्फ उड़ सकता था जबकि दूसरा ऑफर हथियारों से लैस विमान का था, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे लिखा कि विपक्ष 2 अलग-अलग विमानों की तुलना कर रहा है और इसे एक घोटाला बता रहा है।
वित्त मंत्री ने बुधवार को संसद में बताया कि राफेल विमान खरीद में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। अनुबंधन वार्ता समिति, कीमत वार्ता समिति आदि की 74 बैठकें हुई । उच्चतम न्यायालय को इसकी जानकारी दी गई । इसके बाद यह रक्षा खरीद परिषद में गया और फिर सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति की मंजूरी ली गई । वित्त मंत्री ने कहा कि 2016 में जो सौदा हुआ, उसके आधार पर बेयर एयरक्राफ्ट (विभिन्न युद्धक प्रणालियों से विहीन विमान) का दाम संप्रग की कीमत से नौ प्रतिशत कम था और हथियारों से युक्त विमान की बात करें तब यह संप्रग की तुलना में भी 20 प्रतिशत सस्ता था ।
Latest India News