A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मोहमद परवेज अहमद और शाहिद अबू बकर PFI धनशोधन मामले में पुछताछ के लिए ED मुख्यालय पहुंचे

मोहमद परवेज अहमद और शाहिद अबू बकर PFI धनशोधन मामले में पुछताछ के लिए ED मुख्यालय पहुंचे

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएफआई और उससे जुड़े एक एनजीओ के सात पदाधिकारियों को धनशोधन से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया था।

Enforcement Directorate- India TV Hindi Enforcement Directorate

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने पीएफआई और उससे जुड़े एक एनजीओ के सात पदाधिकारियों को धनशोधन से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया था। इसी मामले में मोहमद परवेज अहमद PFI, शाहिद अबू बकर RFI और एक अन्य ईडी मुख्यालय पहुंचे है। इससे पहले एक अधिकारियों ने मंगलवार बताया था कि केरल के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) रिहैब इंडिया फाउंडेशन के पदाधिकारियों से मामले के जांच अधिकारी के समक्ष बुधवार को पेश होने को कहा गया है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत जारी समन प्रवर्तन निदेशालय की उस जांच की पृष्ठभूमि में आया है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में तथा देश के अन्य हिस्सों में हाल में हुए प्रदर्शनों में पीएफआई का कथित तौर पर ‘आर्थिक संबंध’ है। हालांकि पीएफआई ने इसे ‘निराधार’ करार दिया है। ईडी ने पीएफआई के खिलाफ पीएमएलए का मामला 2018 में दर्ज किया था। अधिकारियों ने बताया कि ईडी रिहैब इंडिया के नौ बैंक खातों से धन निकाले जाने और भेजे जाने के मामले की भी जांच कर रहा है।

Latest India News