नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशवरत के सचिव मौलाना हमीद नोमानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी खत्म करके बहुत अच्छा कदम उठाया है। इंडिया टीवी पर डिबेट में शिरकत करते हुए मौलाना हमीद नोमानी ने कहा कि सब्सिडी खत्म करना जरूरी था। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी था कि सब्सिडी खत्म की जानी चाहिए। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसीन रजा भी इस डिबेट में शामिल हुए ।
मोहसीन रजा ने कहा कि केंद्र सरकार के हज सब्सिडी को खत्म करने का स्वागत करते हैं, इससे जो पैसा बचेगा उसको हम मुस्लिम समाज की शिक्षा और उनके अच्छे कामों में इस्तेमाल करेंगे, हमने खुद अपील की थी कि खुद से सब्सिडी छोड़ दें लेकिन किसी एक ने भी ऐसा नही किया, सरकार का फैसला का साधुवाद करता हूं। वहीं बहस में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि फैसला सही है लेकिन यह सरकार की नीयत पर सवाल उठाता है। वहीं गरीब नवाज फाउंडेशन के मौलाना अंसार रजा ने भी कहा कि सरकार की नीयत सही नहीं है।
Latest India News