श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सूत्रों ने कहा,"अरम्पोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनके शव बरामद किए जा रहे हैं और तलाशी अभियान जारी है।"
पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों सहित सुरक्षाबलों ने आतंकवादियोंके मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद सुबह इलाके को घेर लिया।
पुलिस ने कहा, "घेराबंदी सख्त होने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।" एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। सोपोर में शैक्षणिक संस्थान भी दिनभर के लिए बंद कर दिए गए हैं।
Latest India News