जम्मू कश्मीर के पंपोर में शनिवार सुबह मुठभेड़ मेें सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकी एक स्कूल में छिपे हुए थे। आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में गोला बारूद बरामद किया है। सूचना मिली थी कि ये आतंकी गणतंत्र दिवस पर बड़ी गड़बड़ी फैलाने की तैयारी में थे। सेना सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ पंपोर के खनमू इलाके में हुई है। यहां सुरक्षा बलों को 2 से 3 आतंकियों के एक सरकारी स्कूल में छिपे होने की खबर मिली थी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रशासन काफी चौकन्ना है। मुठभेड़ के दौरान अफवाहों और पत्थरबाजी को रोकने के लिए इलाके की इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब राज्य के विभिन्न इलाकों में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है।
Latest India News