श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान आतंकियों का एक मददगार भी दहशर्तगर्दों की गोलियों से ही मारा गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की एसओजी ने इनपुट के बाद रिहायशी इलाके में आतंकियों को घेरा लिया था। जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी लेकिन सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों का मददगार मोहम्मद अल्ताफ हार्डवेयर और सीमेंट की दुकान चलाता था, एनकाउंटर के दौरान वो भी आतंकियों की गोली का शिकार बन गया। मारे गए आतंकियों की पहचान समीर अहमद और आमिर के तौर पर हुई है।
मुठभेड़ में घायल चिकित्सक की भी मौत
इस मुठभेड़ में घायल एक चिकित्सक की मंगलवार तड़के मौत हो गई। इसके साथ ही मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुदासिर गुल सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि वह एक दंत चिकित्सक थे।
Latest India News