जम्मू कश्मीर में आज एक एन्काउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। शोपियां में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनमें पुलिस का एक भगोड़ा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़े शोपियां के वाची इलाके में हुई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर करने के बाद से इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आंतिवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया,‘‘मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए।’’
उनमें से एक आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद के तौर पर हुई है। वह विशेष पुलिस अधिकारी था जो 2018 में बल छोड़ कर वाची के तत्कालीन विधायक एजाज अहमद मीर के आधिकारिक आवास से सात एके रायफल ले कर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि शेष दो आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है।
Latest India News