जम्मू कश्मीर के शोपियां में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई। घंटों चली इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को निराशा हाथ लगी। अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की गोला बारी के बीच सुरक्षित स्थान देखकर ये आतंकवादी जंगल में गायब हो गए। फिलहाल मुठभेड़ थमी गई है। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बता दें कि शोपियां के सांगरान इमाम साहब इलाके में सुबह से मुठभेड़ जारी थी। सुरक्षा बलों के मुताबिक यहां पर 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद से दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हुई।
पुलिस ने कहा, "सुरक्षा बलों को करीब आता देख छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।" प्रशासन ने शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
Latest India News