एक ओर दुनिया कोरोना वायरस के खौफ के बीच जूझती दिख रही है, वहीं आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज आते नहीं दिख रहे हैं। जम्मू कश्मीर में इस समय आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल अन्य आतंकियों की तलाश में आपरेशन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के दाइरू शोपियां इलाके में चल रही है। यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। फिलहाल जम्मू कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दस्ते ने आतंकियों के पूरे इलाके को घेर लिया है।
इससे पहले कल भी सीमा पर पाकिस्तान ने एक के बाद एक दो स्थानों पर सीज फायर का उल्लंघन किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ एवं पर रजौरी जिलों में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना की ओर से इन क्षेत्रों में गोलीबारी की गई। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की। सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में कस्बा और किरनी सेक्टर्स में सुबह 9.45 बजे पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। पाकिस्तान की ओर से इस दौरान छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई।
Latest India News