जम्मू कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकतें जारी हैं। वहीं सुरक्षा बल भी आतंकियों को नेस्तनाबूद करने में पूरी मुस्तैदी दिखा रहे है। इस समय जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ बारामुला जिले के सोपोर में गुलाबाद क्षेत्र में चल रही है। यहां पर 22 राष्ट्रीय रायफल, सोपोर पुलिस और 179 केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स का एक संयुक्त आपरेशन जारी है। फिलहाल घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
इससे पहले कल शाम को भी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में CRPF पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। यह हमला सीआरपीएफ की 116 बटालियन पर हुआ, जिसके सिपाई एक नाके पर ड्यूटी कर रहे थे। ग्रेनेड हमले के बाद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी,जिसमें दो जवान जख्मी हो गए। इनमें से एक जवान शहीद हो गया जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं बीते शनिवार से शुरू हुए एक लंबे अभियान में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया था। इस अभियान में सेना के पांच जवान भी शहीद हुए हैं।
Latest India News