जम्मू कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यहां सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने अभी तक 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इसमें चांदपोरा राजपोरा का शौकत अहमद, बामनू राजपोरा का आजाद अहमद, शोपियां के बटमुर्रां केलर का सुहैल और रफी शामिल है। शोपियां जिले में प्रशासन ने एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ शोपियां के दारुमडोरा कीगम क्षेत्र में हुई है। यहां पर सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया। 4आतंकियों के मारे जाने के साथ मुठभेड़ अब खत्म हो गई है। वहींं सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान मौके पर छिपे आतंकवदियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Latest India News