A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्‍मू कश्‍मीर: कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने ढेर किए 2 आतंकी, आपरेशन जारी

जम्‍मू कश्‍मीर: कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने ढेर किए 2 आतंकी, आपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में कल रात से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

<p>encounter </p>- India TV Hindi encounter 

जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में कल रात से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ हंदवाड़ा के बाबागुंड लेनगेट क्षेत्र में चल रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी भी वहां पर 1 से 2 आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का यह जॉइंट ऑपरेशन कई घंटों से जारी है। 

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में बदल गया। 

Latest India News