जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ श्रीनगर के बटमालू इलाके में चल रही है। आतंकवादियों के छिपे होने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने अभियान शुरू किया। तभी आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। इस बीच खबर मिली है कि सुरक्षाबलों ने अभी तक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आज श्रीनगर में हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। दुख की बात ये है कि इस मुठभेड़ में हमारे CRPF के एक डिप्टी कमांडेंट घायल हुए और साथ ही इसमें एक सिविलियन की जान भी गई। अभी तक इस साल के दौरान श्रीनगर शहर में 7 कामयाब ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इस सात ऑपरेशनों में 16 आतंकवादियों को मारा गया है। इस साल कुल 72 ऑपरेशन में 177 आतंकवादी को मारा गया। इसमें बड़ी तादाद विदेशी आतंकवादी की है जिसका संबंध पाकिस्तान से है इसमें 22 आतंकवादी जो मारे गए हैं वो पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं।
Latest India News