A
Hindi News भारत राष्ट्रीय खाने की तलाश में हाथी ने किराना दुकान और रसोईघर पर किया हमला

खाने की तलाश में हाथी ने किराना दुकान और रसोईघर पर किया हमला

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के एक गांव में खाने की तलाश में आए हाथी ने हमला कर एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और किराना दुकान में तोड़फोड़ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Representative Image

अलीपुरद्वार: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के एक गांव में खाने की तलाश में आए हाथी ने हमला कर एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और किराना दुकान में तोड़फोड़ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना मालबाजार ब्लॉक के राजदंग गांव की है जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल है। उन्होंने बताया कि खाने की तलाश में हाथी कथाम्बरी जंगल से आया और घर में बनी रसोईघर और किराना दुकान पर हमला कर दिया। 

अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि गांववालों की मांग पर वन अधिकारियों ने निगरानी बढ़ा दी है। पंचायत समिति सदस्य परिश्रम चिक बारिक ने कहा कि हाल के दिनों में इलाके में रसोईघर और किराना दुकान पर हाथियों के हमले बढ़े हैं। इस समस्या को वन अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि वे हाथी को दोबारा जंगल में भेजने की कोशिश कर रहे हैं।

Latest India News