A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 20 से 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार: चुनाव आयोग

20 से 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार: चुनाव आयोग

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को देश के पांचों राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में प्रति उम्मीदवार खर्च सीमा तय कर दी। इन पांचों राज्यों में प्रति उम्मीदवार खर्च की जाने वाली सीमा 20 लाख रुपये से 28 लाख रुपये के बीच तय की गई है।

Naseem Zaidi CEC- India TV Hindi Image Source : PTI Naseem Zaidi CEC

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को देश के पांचों राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में प्रति उम्मीदवार खर्च सीमा तय कर दी। इन पांचों राज्यों में प्रति उम्मीदवार खर्च की जाने वाली सीमा 20 लाख रुपये से 28 लाख रुपये के बीच तय की गई है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) नसीम जैदी ने खर्च सीमा का ऐलान करते हुए कहा, "गोवा और मणिपुर में चुनाव पर प्रति उम्मीदवार 20 लाख रुपये खर्च किए जा सकते हैं।"

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, "पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यह राशि 28 लाख रुपये होगी।" आपको बता दें कि बुधवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Latest India News