नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही 65 सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला लिया है। यानी देश भर में लंबित उपचुनाव अब बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही होंगे। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही 65 सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला लिया है। यानी देश भर में लंबित उपचुनाव अब बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही होंगे। फिलहाल 64 विधानसभा सीटों और लोकसभा की एक सीट पर चुनाव लंबित हैं। अब चुनाव आयोग ने इन लंबित उपचनावों को बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही कराने का फैसला लिया है।
बिहार विधानसभा का चुनाव 29 नवंबर से पहले संपन्न होना है। इसलिए बाकी के उपचुनाव भी 29 नवंबर से पहले बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही करा लिए जाएंगे। हालांकि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है। आयोग की तरफ से कहा गया है कि उचित समय पर तारीख की घोषणा की जाएगी।
Latest India News