मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे एजाज लकड़ावाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। लकड़ावाला को पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है और उसे 21 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है। लकड़ावाला पर आरोप है कि वह भारत के बाहर से फोन करके मुंबई में कई लोगों से फिरौती की मांग करता था और धमकाता था। लकड़ावाला को मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। लकड़ावाला की गिरफ्तारी बुधवार शाम को पटना एयरपोर्ट से हुई है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को लकड़ावाला की गिरफ्तारी के बाद आज गुरुवार सुबह उसे कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे 21 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
एजाज लकड़ावाला की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि एजाज ने मनीष आडवाणी नाम से नकली पासपोर्ट बनाया हुआ था। महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने बताया कि लकड़ावाला के दाउद की गैंग से संबंध होने की जांच की जा रही है।
Latest India News