जयपुर (राजस्थान): जयपुर में जीका विषाणु से संक्रमण के आठ नए मामले सामने आने से इस इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 117 हो गयी है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जीका विषाणु से संक्रमित 117 मरीजों में से 98 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हैं।
उन्होंने बताया कि जीका की रोकथाम के लिए क्षेत्रवार योजना बनाकर फॉगिंग की जा रही है। जीका प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और लार्वा रोधी कार्रवाई की जा रही है।
Latest India News