अमृतसर। दुनियाभर में ईद का त्यौहार जोश के साथ मनाया जा रहा है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर पर इस बार जोश नहीं दिख रहा। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाक रेंजर्स के बीच इस बार ईद के मौके पर मिठाई बांटने की परंपरा टूटी है। दोनो तरफ से एक दूसरे को किसी तरह की मिठाई नहीं बांटी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BSF के अधिकारी ईद के मौके पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई बांटना चाहते थे लेकिन पाक रेंजर्स की तरफ मना कर दिया गया। BSF ने रविवार को मिठाई बांटने के लिए पाक रेंजर्स के साथ संपर्क किया था।
अटारी-वाघा बॉर्डर पर ईद और अन्य त्यौहारों के मौके पर सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स के बीच मिठाई बांटने की परंपरा है, हालांकि कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव बढ़ने की वजह से यह परंपरा टूटती भी है। इस बार जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और यही वजह है कि पाक रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल के प्रस्ताव को नकारा है। इससे पहले जून में ईद के मौके पर दोनो तरफ से एक दूसरे को मिठाई बांटी गई थी।
Latest India News