A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बुधवार को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए हैं। निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। निशंक ने कहा कि वे रिपोर्ट आने के बाद से चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहे हैं। 

Education Minister Ramesh Pokhriyal tests positive for coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI रमेश पोखरियाल निशंक कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए हैं। निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बुधवार को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए हैं। निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। निशंक ने कहा कि वे रिपोर्ट आने के बाद से चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको सूचित करना है कि मेरी कोविड-19 जांच में आज संक्रमण की पुषिट हुई है। मैं अपने चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवा व उपचार करा रहा हूं। आप सभी से आग्रह है कि हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वे ध्यान दें और अपनी जांच करायें।’’ उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय के सभी कार्य जरूरी एहतियात बरतते हुए सामान्य रूप से जारी हैं।

बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब तीन लाख नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,56,16,130 हो गयी, जबकि 2,023 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,82,553 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,95,041 नए मामले आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21 लाख से अधिक हो गयी। देश में लगातार 42 वें दिन मामलों में बढ़ोतरी से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,57,538 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 13.82 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में ठीक होने की दर भी घटकर 85.01 प्रतिशत रह गयी है। देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 1,32,76,039 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत हो गयी है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। इसके बाद 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से ज्यादा हो गयी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 20 अप्रैल तक 27,10,53,392 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 16,39,357 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। 

ये भी पढ़ें

Latest India News