नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और इसके नेता मोती लाल वोरा की 16.38 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को जब्त करने का अटैचमेंट आदेश जारी किया है। यह आदेश मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में जारी किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि मुंबई स्थित एक 9 मंजिला इमारत को जब्त किया गया है, जिसमें दो तलघर हैं और इसका कुल बिल्टअप एरिया 15,000 वर्ग मीटर है। एजेंसी ने अपने बयान में कहा है कि इस संपत्ति का बाजार मूल्य 16.38 करोड़ रुपए आंका गया है।
धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत यह आदेश एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और इसके चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मोती लाल वोरा के खिलाफ जारी किया गया है।
Latest India News