नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पिछले एक महीने से कूड़े और गंदगी के बीच रह रहे आम लोगों को आज से सड़कों पर जमा कूड़े से निजात मिल सकती है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ई डी एम सी) के सफाईकर्मियों ने लगभग एक महीने के आंदोलन के बाद अधिकारियों के उनकी मांगें स्वीकार करने पर सहमत होने के बाद मंगलवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी।
यह दावा एक यूनियन नेता ने किया। सफाईकर्मी नियमित भुगतान और खुद को नियमित किए जाने की मांगों को लेकर 12 सितंबर को हड़ताल पर चले गए थे। जिसके बाद से पूर्व दिल्ली के इलाकों में कूड़े के ढ़ेर लगने शुरू हो गए थे।
एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के नेता संजय गहलोत ने कहा, ‘‘आज हमने अपनी हड़ताल खत्म कर दी क्योंकि मेयर ने हमें आश्वासन दिया कि अनुबंध कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित कर दिया जाएगा।’’
Latest India News