बंगाल की खाड़ी में मौजूद निकोबार द्वीप पर शनिवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के ये झटके सुबह 4.44 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 आंकी गई। अभी तक भूकंप से किसी जानमाल की क्षति की खबर नहीं है।
इससे पहले शुक्रवार को पूर्वी इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 आंकी गई। शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की एक चेतावनी जारी की गई थी। लेकिन बाद में चेतावनी वापस ले ली गई।
यूएसजीएस ने बताया कि सुलवेसी द्वीप के पूर्वी तट पर जमीन से 17 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केन्द्र स्थित था। पिछले साल पालू शहर में आये 7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण 4,300 से अधिक लोग मारे गये थे।
Latest India News