हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
शिमला मौसम विभाग केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सुबह नौ बजकर ग्यारह मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता तीन मापी गयी। उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र किन्नौर से उत्तर-पश्चिम में पांच किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का झटका आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस हुआ।
किन्नौर सहित हिमाचल प्रदेश का ज्यादातर इलाका भूकंप प्रभावित क्षेत्र में आता है। यहां अकसर भूकंप के हल्के झटके महसूस होते हैं।
Latest India News