श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में आज तड़के मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पूरी कश्मीर घाटी में महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र लद्दाख क्षेत्र में भारत चीन सीमा के निकट था।
मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके सुबह 4:59 बजे दर्ज किए गए। भूकंप का केन्द्र राज्य के लद्दाख क्षेत्र में जम्मू कश्मीर-शिंजियांग सीमा के निकट 35 किलोमीटर की गहराई पर था।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
Latest India News