A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नेपाल में मध्यम तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत में महसूस किए गए झटके

नेपाल में मध्यम तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत में महसूस किए गए झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि नेपाल में मंगलवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया, जिसे रिक्टर स्केल पर पांच आंका गया।

 Tremors felt in parts of Delhi- India TV Hindi  Tremors felt in parts of Delhi

नई दिल्ली: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि नेपाल में मंगलवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया, जिसे रिक्टर स्केल पर पांच आंका गया। दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी इसके झटके महसूस किए गए। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था और इसकी गहराई 33 किलोमीटर थी। 

एनसीएस के एक अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि भूकंप की तीव्रता 5.9 थी, हालांकि बाद में पाया गया कि इसकी तीव्रता पांच थी। इससे पहले आज सुबह 11.01 बजे महाराष्ट्र के पालघर जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 2.9 रही। फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

Latest India News