A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में ई-रिक्शा मालिकों को भी मिलेगी 5000 रुपये की सहायता राशि

केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में ई-रिक्शा मालिकों को भी मिलेगी 5000 रुपये की सहायता राशि

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक वाहन चालकों की तरह सभी ई-रिक्शा मालिकों को को भी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देना तय किया है।

<p>E-rickshaw</p>- India TV Hindi E-rickshaw

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक वाहन चालकों की तरह सभी ई-रिक्शा मालिकों को को भी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देना तय किया है। केजरीवाल ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के ड्राइवरों की मदद के लिए हम पीएसवी बैज धारकों को 5000 रुपये दे रहे हैं। इस बीच हमें ये जानकारी मिली कि हजारों ई-रिक्शा के मालिकों के पास पीएसवी बैज नहीं है। आज कैबिनेट ने तय किया है कि ऐसे सभी ई-रिक्शा मालिकों को भी हम 5,000 रुपये की सहायता राशि देंगे। "

24 मार्च से लगाए गए लॉकडाइन को 17 मई तक को लिए बढ़ा दिया गया है।

सभी सार्वजनिक परिवहन परिचालन को इस कारण रोक दिया गया है जिस वजह से चालकों को वित्तीय समस्याओं से दो-चार होना पड़ा है।

Latest India News