A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेफ्रिजरेटर कंटेनर में बैठकर ब्रिटेन पहुंचने की कोशिश, नीदरलैंड में उतारे गए 25 लोग

रेफ्रिजरेटर कंटेनर में बैठकर ब्रिटेन पहुंचने की कोशिश, नीदरलैंड में उतारे गए 25 लोग

नीदरलैंड में एक नौका के चालक दल के सदस्यों को एक जहाज के रेफ्रिजरेटर कंटेनर में 25 लोग मिले जो शरण की आस में ब्रिटेन जा रहे जहाज पर सवार हो गए थे।

<p>Netherland</p>- India TV Hindi Netherland

द हेग। ब्रिटेन में अक्टूबर महीने में एक रेफ्रिजरेटर कंटेनर से 39 लोगों का शव मिलने के बाद आव्रजकों के ब्रिटेन तक पहुंचने के इस तरीके ने दुनिया को स्तब्ध करके रख दिया था। ठीक इसी तरह की घटना नीदरलैंड के बंदरगाह पर देखी गई है। नीदरलैंड में एक नौका के चालक दल के सदस्यों को एक जहाज के रेफ्रिजरेटर कंटेनर में 25 लोग मिले जो शरण की आस में ब्रिटेन जा रहे जहाज पर सवार हो गए थे। यह जहाज मंगलवार को ब्रिटेन की ओर जा रहा था लेकिन इसे नीदरलैंड के बंदरगाह लाया गया। 

पुलिस और आपातसेवा ने बताया कि रोटेरडेम के निकट वलार्दिंगेन बंदरगाह पर इस जहाज को देखा गया और तब यह पूरा मामला सामने आया। इसके बाद इस जहाज से दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। रोटेरडेम क्षेत्र की आपात सेवा ने ट्विटर पर बताया, ‘‘ जब हम जहाज पर पहुंचे तो हमने देखा कि कई लोग रेफ्रेजरेटर कंटेनर में है। इसके बाद जहाज को बंदरगाह की तरफ मोड़ दिया गया।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘ 25 लोगों को जहाज से बाहर निकाला गया और उन्हें जरूरी इलाज मुहैया कराया गया। जहाज से पहले जो संदेश आया है उसमें यह बताया गया है कि किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस जहाज की तलाशी चल रही है। यह जहाज दरअसल ब्रिटेन के बंदरगाह फेलिक्सटो जाने वाला था। नीदरलैंड की मीडिया के मुताबिक बड़ी संख्या में एम्बुलेंस और अन्य आपात वाहन इस व्यस्त बंदरगाह के बाहर मौजूद हैं। 

Latest India News