नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डीटीसी की बस सर्विस शुरू होगी जो कि रेल यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाएगी। रेल सर्विस चालू होने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दरअसल जिन यात्रियों के पास यहां अपने वाहन हैं वे तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने घर आसानी से पहुंच जा रहे हैं लेकिन जिनके पास अपने वाहन नहीं हैं उन्हें घर तक पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है। इसी के मद्देनजर अब डीटीसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बस चलाने का फैसला किया है।
Latest India News