A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने साउथ ईस्ट दिल्ली के DSP चिन्मय बिस्वाल को हटाया, क्षेत्र की ‘वर्तमान स्थिति’ के आधार पर फैसला

चुनाव आयोग ने साउथ ईस्ट दिल्ली के DSP चिन्मय बिस्वाल को हटाया, क्षेत्र की ‘वर्तमान स्थिति’ के आधार पर फैसला

चिन्मय के स्थान पर चुनाव आयोग ने DANIPS 1997 बैच के अधिकारी कुमार ज्ञानेश को तुरंत डीसीपी साउथ ईस्ट का चार्ज लेने के आदेश दिए हैं।

Chinmoy Biswal- India TV Hindi Image Source : ANI Chinmoy Biswal

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है। चुनाव आयोग ने साउथ ईस्ट दिल्ली के DSP चिन्मय बिस्वाल को उनके पद से हटा दिया है। चुनाव आयग ने 2008 बैच के IPS अधिकारी चिन्मय बिस्वाल को MHA को रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। चिन्मय के स्थान पर चुनाव आयोग ने DANIPS 1997 बैच के अधिकारी कुमार ज्ञानेश को तुरंत डीसीपी साउथ ईस्ट का चार्ज लेने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग ने पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) चिन्मय बिस्वाल को क्षेत्र की ‘वर्तमान स्थिति’ का हवाला देते हुए पद से हटाया, इस क्षेत्र में जामिया विश्वविद्यालय के बाहर एवं शाहीन बाग में गोलीबारी की घटना हो चुकी है। 

 

Latest India News