Drugs
शहरी हो या ग्रामीण हर कोई नशे का लती:
पंजाब में ड्रग्स की खपत को लेकर हुआ अध्ययन चौंकाता है। भठिंडा, फिरोजपुर, गुरुदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मोंगा, पटियाला और तरन तारण समेत 10 जिलों में हुआ यह अध्ययन बताता है कि नशे की इस लत की चपेट में ग्रामीण और शहरी दोनों शामिल हैं, इनमे से ज्यादातर 18 से 35 साल की आयु के बीच के हैं। हर 100 में से चौथा व्यक्ति अफीम पर निर्भर है। बिजनेसमैन हो, ट्रांसपोर्ट वर्कर हो, मजदूर हो या फिर किसान हर कोई ड्रग्स का इस्तेमाल करता है। यह अध्ययन यह भी बताता है कि कॉलेज में जाने वाले बच्चों की तादात भी तेजी से बढ़ रही है।
पाकिस्तान के ड्रग्स में मदहोश हो रहा पंजाब:
AIIMS की एक रिपोर्ट बताती है कि पंजाब सरहद पार यानी पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स से मदहोश हो रहा है। पंजाब में पाकिस्तान से करीब 7,500 करोड़ रुपए का ड्रग्स हर साल आ रहा है। इसमें से सबसे अधिक मात्रा हेरोइन की होती है। पाकिस्तान से जो ड्रग्स तस्करों से माध्यम से पंजाब में पहुंचाया जाता है, उसे सरहद पार से पंजाब पहुंचाने के लिए आईएसआई (ISI) से सहायता भी मिलती है।
पंजाब का 73.5 फीसदी युवा ड्रग्स की गिरफ्त में है
Latest India News